DELHI : निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर लटकाने का फुल रिहर्सल रविवार को तिहाड़ जेल में किया गया. 90 किलो के 4 पुतलों को डमी फांसी दी गई.
बता दें कि यह प्रक्रिया दोषी को फांसी देने के पहले की रिहर्सल मानी जाती है. चारों पुतलों को गुनहगारों के वजने के हिसाब से तैयार की गई थी और तीन को नए फांसी घर में और एक को पुराने फांसी घर में लटकाया गया. इस प्रक्रिया को जेल अधिकारियों ने ही अंजाम दिया.
बता दें कि निर्भया के चारों गुनहगारों का अदालत ने डेथ वारंट जारी कर दिया है और उन्हें 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जानी है. वहीं दोषी विनय और मुकेश ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी, जिस पर कोर्ट 14 जनवरी को सुनवाई करेगा.