निकाय चुनाव : पूर्णियां से निरंजन कुशवाहा ने ठोका ताल, बोले- भ्रष्टाचार मुक्त होगा जिला

निकाय चुनाव : पूर्णियां से निरंजन कुशवाहा ने ठोका ताल, बोले- भ्रष्टाचार मुक्त होगा जिला

PURNEA : बिहार में निकाय का चुनाव का आगाज हो चुका है। पूर्णिया में भी नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव में जीत सुनिश्त करने के लिए प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। 16 तारीख से यहां नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


मेयर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे निरंजन कुशवाहा लगातार जनता के बीच पहुंचकर अपनी बातो को रख रहे हैं। रविवार को उन्होंने बैठक कर पूर्णिया को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया। बैठख में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज बनाने के लिए स्वस्थ मानसिकता वाले प्रतिनिधि की जरूरत है। बैठक में पूर्णिया नगर निगम के 46 वार्ड के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।


बैठक में सभी लोगों ने बारी-बारी से अपना विचार रखा। शहर में मौजूदा स्थिति को भी उन्होंने मेयर पद की दावेदारी कर रहे निरंजन कुशवाहा के पास रखा। जिसपर निरंजन कुशवाह ने वादा किया कि जिन लोगों ने पिछले कई सालों से मेयर के पद पर रह कर भी पूर्णिया की जनता को ठगने का काम किया, उस ठग गिरोह के लोगों को पूर्णिया से भगाने का काम करेंगे।