निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई: पटना के पूर्व डीटीओ के पास मिली अकूत संपत्ति

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई: पटना के पूर्व डीटीओ के पास मिली अकूत संपत्ति

PATNA: आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है। जहानाबाद के निलंबित डीटीओ के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इसी दौरान पटना के बोरिंग रोड स्थित आवास पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में जो कुछ निगरानी के हाथ लगे उसे देखकर सभी हैरान रह गये।


पटना के तत्कालीन डीटीओ अजय ठाकुर धुनकुबेर निकला। छापेमारी में उनके पास से अकूत संपत्ति की जानकारी मिली है। छोटी दिवाली के दिन निगरानी की टीम ने छापेमारी कर आय से अधिक मामले का खुलासा किया है।  


जहानाबाद के निलंबित डीटीओ अजय ठाकुर के आवास से 11 बैंक पासबुक और 22 पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स, रांची, नोएडा और जमशेदपुर में 6 प्लॉट, पर्सनल बैंक अकाउंट में 40 लाख रुपए जमा है, पत्नी के बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए डिपोजिट है वही 4 लाख के आभूषण और एक लाख नकद जब्त किए गये हैं।