GUMLA: पीएलएफआई टेरर फंडिंग मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद झारखंड के गुलमा के कामदारा इलाके के जंगल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये हैं. जहां से 7.62 एमएम की 1245 गोलियां और 5.56 एमएम की 271 गोलियां मिली हैं.
जानकारी के अनुसार जब्त गोला बारूद लगभग दो साल पहले बिहार के नालंदा जिले के सिक्सोहरा से PLFI को मिला था. जिसे संगठन ने PLFI के उग्रवादियों को बांटने के लिए रखा गया था. दिनेश गोप ने ही जांच एजेंसी की टीम का नेतृत्व किया और जहां गोला-बारूद छिपाये गये उस स्थेथान का पता बताया.
बता दे बीते 21 मई को NIA ने दिनेश गोप को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. दिनेश गोप पर 102 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 30 लाख रुपये का इनाम था. फिलहाल वह NIA की हिरासत में है.मालूम हो कि झारखंड के खूंटी जिले के दिनेश गोप को कुलदीप यादव और बडकू के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले NIA द्वारा पीएलएफआई के लोगों से 25.38 लाख रुपये के विमुद्रीकृत मुद्रा की वसूली से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था.