1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Apr 2021 09:51:38 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA : इस वक़्त की बड़ी खबर बगहा से सामने आ रही है जहां एनएच के किनारे एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गई है. घटना एनएच 727 के परसौनी-धर्मात्मा के बीच की बताई जा रही है. मृतक की पहचान चौतरवा थाना के प्रतापपुर गांव का रहनेवाला गोविंद राम के रूप की गई है.
बताया जा रहा है कि गांव का ही रहने वाला एक शख्स चन्देश्वर राम गोविंद को अपने साथ बाइक पर लेकर कहीं गया था. काफी देर बाद भी जब गोविंद घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. बाद में उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद उन्हें एनएच 727 पर शव मिलने की जानकारी मिली. घटनास्थल पर पहुंचकर जब शव की पहचान की गई तो शव गोविंद का निकला.
शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और गोविंद की हत्या होने की आशंका जताई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सभी बिंदुओं और बयानों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.