ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT की आई रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप

NGO की शिकायत पर रेड लाइड एरिया में छापा, 6 नाबालिग बच्चियों को बचाया, दलाल समेत 18 गिरफ्तार

 NGO की शिकायत पर रेड लाइड एरिया में छापा, 6 नाबालिग बच्चियों को बचाया, दलाल समेत 18 गिरफ्तार

30-Jul-2021 03:35 PM

SITAMARHI: दिल्ली के एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने सीतामढ़ी स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान 16 महिलाएं और लड़कियों को बरामद किया गया। वही 8 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गये पुरुष और महिलाओं में कई दलाल भी शामिल हैं। इस दौरान 6 नाबालिग बच्चियों को बचाया गया वही दलाल समेत 18 को गिरफ्तार किया गया। जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है। इनकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

 

हाल के दिनों में  5 लड़कियों को रेडलाइट एरिया में दलालों के द्वारा लाया गया था। जिसमें कई नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं। इस बात की जानकारी एनजीओ ने सीतामढ़ी एसपी को दी थी। यह भी बताया गया कि बेटियों की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं। एनजीओ की बात को गंभीरता से लिया गया। जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गयी। 


रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गयी। जिसके बाद 16 महिलाएं और लड़कियों को वहां से बरामद किया। साथ ही इस दौरान 8 पुरुषों को भी हिरासत में लिया। मुक्त लड़कियां बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल की रहने वाली हैं। इन लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया गया था और यहां इन्हें बंधक बनाकर रखा गया था। 


सदर डीएसपी की माने तो रेड के दौरान कई दलाल मौके से भाग निकले। उन्होंने कहा कि जिन घरों से नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया गया है उसके गृहस्वामियों और बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


रेडलाइट एरिया से छुड़ाई गयी युवती ने बताया कि उसे यहां काफी प्रताड़ित किया जाता था। देह व्यापार के धंधे का विरोध करने पर उसके शरीर को गर्म लोहे से दागा जाता था। कई दिनों तक खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया जाता था। गलत काम करने के लिए इंजेक्शन दिया जाता था। जब यहां से भागने की कोई कोशिश करता तो उसे तहखाने के अंदर बंद कर दिया जाता था और तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थी। 


युवती ने यह भी बताया कि इन्हें आंख में पट्टी बांधकर यहां लाया गया था। एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कई महिला और पुरुष दलालों को पकड़ा। जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है। रेडलाइट एरिया में हुई इस छापेमारी में डीएसपी आरएन साहू, प्रशिक्षु डीएसपी सोनली कुमारी, हुल्लास कुमार, डुमरा थाना प्रभारी जनमेजय राय के अलावे कई पुलिस कर्मी शामिल थे।