PATNA : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक अब सावधान हो जाइये. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार से मेगा चेकिंग अभियान की शुरुआत होने वाली है. पटना के कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी. आनंद किशोर ने बताया कि सोमवार से फिर से मेगा चेकिंग अभियान शुरु होगा. लेकिन इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जल्द मोटरवाहन कानून से आधार पहचान पत्र को जोड़ा जाएगा. सरकार इसपर विचार कर रही है. इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
डिजिटल पहचान पत्र है आधार - रविशंकर प्रसाद
शनिवार को पटना में बिहार के पहले आधार सेवा केंद्र के उदघाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि न्यू मोटर व्हीकल एक्ट से अब सरकार आधार से जोड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने न्यू डाकबंगला रोड स्थित साई टावर में ‘आधार सेवा केंद्र’ का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि आधार एक डिजिटल पहचान पत्र है.
बता दें कि 1 सितंबर से नए मोटर वाहन अधिनियम कानून आने के बाद जुर्माना की राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है. 23 सितंबर से एक बार फिर बिहार की सड़कों पर मेगा चेकिंग अभियान चलेगा. पॉल्यूशन से लेकर लाइसेंस नहीं रखने वाले और ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वाले चालकों को अब सावधान होना पड़ेगा. अगर आप बाइक पर सवार हैं तो हेलमेट जरूर पहनें और चारपहिया वाहन में अगली सीट पर बैठे हैं तो सीट बेल्ट जरूर बांधें. नहीं तो आपकी ये भूल भारी पड़ सकती है.
वाहन चलाते वक्त ये 4 दस्तावेज पास में अवश्य रखें -
1. ड्राइविंग लाइसेंस
2. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
3. प्रदूषण प्रमाणपत्र
4. बीमा