PATNA: पटना के बिहटा अमहारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने गरीब तबके के लोगों के लिए बड़ी पहल की है. अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को मुफ्त दवा देने की शुरूआत कर दी गयी है. आज इसकी शुरूआत कर दी गयी.
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सितवंतो देवी महिला कल्याण संस्थान की ओर से निः शुल्क दवा योजना का शुभारम्भ किया गया. इसका उद्घाटन बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति और मनेर से विधायक भाई वीरेन्द्र ,एनएसएमसीएच के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य अशोक शरण और डीन हरिहर दीक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया.
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस योजना का उद्देश्य उन गरीब और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान करना है, जो गरीबी के कारण दवा नहीं खरीद पाते हैं. निःशुल्क दवा देने का फैसला कई अध्ययन और रिसर्च के आधार पर लिया गया है. इन रिचर्स में पाया गया कि ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो गरीबी के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब वैसे मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएँगी.
कार्यक्रम में मौजूद विधायक भाई वीरेन्द्र ने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ये योजना हमारे समाज के वंचित वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. स्वास्थ्य सेवा सभी का अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. इस योजना के माध्यम से न केवल दवाइयों की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि मरीजों का विश्वास भी बढ़ेगा. विधायक भाई वीरेंद्र ने सभी से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएँ और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सक्रिय भागीदारी निभायें.