PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जब तक बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार वाली सरकार रहेगी तब तक कोई कोई निवेशक नहीं आएगा और ना ही युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए आज हमने सदन से बहिर्गमन किया है।
सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि उद्योग के बारे में कोई नीति नहीं है। उद्योग नीति भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गयी है। जो गति एनडीए सरकार में बढ़ी थी वो ठहर गयी है। बिहार में हत्या, अपहरण, रंगदारी की मांग की जा रही है। सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा नया ट्रेंड शुरू हुआ है। पदाधिकारियों के माध्यम से व्यापारियों पर दवाब बनाया जाता है। रंगदारी वसूली की व्यवस्था बनायी जाती है।
उन्होंने कहा कि नगर के आयुक्त वहां के जिलाधिकारी, राजस्व विभाग के पदाधिकारी मिलकर लोगों को परेशान करते हैं। वसूली के लिए सरकार में बैठे भष्ट लोग वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं। पैसे की डिमांड पदाधिकारियों के द्वारा की जाती है। उद्योग विभाग के मंत्री से जब हमने पूछा कि निवेशक पलायन कर रहे हैं तो वे इस पर जवाब नहीं दिये। अब तो हद हो गयी कि बैंक में खुलकर डकैती हो रही है आज समस्तीपुर में 20 लाख की लूट हो गयी है। बिहार में क्या हो रहा है।
बिहार में जब तक कानून का राज्य स्थापित नहीं होगा तब तक बिहार में निवेशक नहीं आएगा। जब तक निवेशक बिहार में नहीं आएगा तब रोजगार के अवसर नहीं पैदा होगा। ये अपराध और भ्रष्टाचार की सरकार के रहते हुए कभी मुमकिन नहीं है कि निवेशक बिहार में आएंगे। जब निवेशक आएंगे नहीं तो रोजगार का अवसर लोगों को कैसे मिलेगा इसलिए हमने सदन से बहिर्गमन किया है।