1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sun, 22 Sep 2019 02:55:34 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. उसका असर बिहार के बगहा में तबाही के रूप में दिख रहा है. गंडक का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई जगहों पर तेज कटाव हो रहा है. दियारा के ठकराहा प्रखंड के धूमनगर में कटाव तेज़ हो गया है. बताया जा रहा है कि खेती की जमीन के साथ कई घर और पेड़ पौधे नदी में विलीन हो चुके है. यूपी बिहार सीमा पर एपी तटबंध पर लगातार गंडक का दबाव और कटाव से बड़ा ख़तरा नजर आ रहा है.
लोग कर रहे पलायन
जल संसाधन विभाग की ओर से अब तक कोई भी बचाव राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. गंडक नदी के कटाव से लोग डरे हुए है. ग्रामीणों का ऊंचे स्थानों और यूपी की ओर पलायन जारी है. नदी की धारा यूपी स्थित अमवा खास तटबंध के पटरी पर बह रही है. जलधारा में तीव्र बैकरोलिंग हो रही है. बचाव कार्य बेअसर साबित हो रहा है. धूमनगर के कृषि योग्य जमीन और दर्जनों घरों को अपने आगोश में ले चुका है और अब नदी का सीधा दबाव अमवा खास तटबंध पर पड़ रहा है।
यूपी के लोग भी परेशान
अमवा खास बांध के प्वाइंट 7 किमी से 8.50 किमी के बीच नदी की धारा करीब 90 डिग्री पर हो गई है. गंडक की प्रचंड तेवर एक-एक करके अमवा खास तटबंध के सुरक्षा के लिए बनाए गये यूपी सीमा स्थित ठोकर नदी में विलिन हो रहा है. तटबंध के नदी के जद में आने की संभावना को देखते हुए तटबंध के पास यूपी स्थित लक्ष्मीपुर गांव के लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.