ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?

NEET 2024 में सिलेबस चेंज होने के बाद ओमेगा ने शुरू की टेस्ट सीरीज परीक्षा, पहले दिन 500 से अधिक बच्चे हुए शामिल

NEET 2024 में सिलेबस चेंज होने के बाद ओमेगा ने शुरू की टेस्ट सीरीज परीक्षा, पहले दिन 500 से अधिक बच्चे हुए शामिल

10-Jan-2024 11:25 AM

Reported By:

DARBHANGA: डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट हमेशा से बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षा रहा है। जिसमें भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सीट पाने के लिए लगातार अभ्यास की आवश्यकता होती है। नीट 2024 के लिए मिथिलांचल के दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर कोचिंग संस्थान में NEET टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया गया है। यह टेस्ट सीरीज पूरी तरह से नए सिलेबस पर आधारित है।


मेडिकल प्रतिभागियों के लिए दरभंगा जैसे शहरों में यह एक नई शुरुआत हैं। पहले इस तरह के परीक्षा का आयोजन महानगर में ही हुआ करता था लेकिन ओमेगा स्टडी सेंटर में मिथिलांचल में रहकर जो छात्र तैयारी करते हैं उनके लिए एक मौका लेकर आई है। वहीं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि यह एक नई शुरुआत है। खासकर नीट 2024 का सिलेबस भी काफी चेंज किया गया हैं। इसको देखते हुए हमारी टीम ने टेस्ट सीरीज में कुल 32 टेस्ट का एक टेस्ट सीरीज शेड्यूल किया गया है। जिसमें 10 पार्ट सिलेबस जो जनवरी से फरवरी तक में लिया जायेगा।


वहीं 22 फुल सिलेबस टेस्ट फरवरी से अप्रैल तक आयोजित होगी। आज पहले ही दिन टेस्ट सीरीज का आयोजन में छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने हमारे आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। इस टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा बच्चों शामिल हुए हैं और लगातार बच्चे का रुझान इस ओर दिख रहा हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। यह टेस्ट सीरीज खासकर वैसे छात्र-छात्राएं जो नीट 2024 के लिए तैयारी कर रहें हैं। उनके लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है और हम प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से इस वातावरण को और भी सकारात्मक और कॉम्पिटेटिव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


इस टेस्ट सीरीज पेपर में नीट के नए सिलेबस के साथ एनसीआरटी बेस्ट टोटल 32 पेपर 9 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच शेड्यूल किया गया है। इस टेस्ट सीरीज से प्रतिभागी सिर्फ अपने तैयारी का हीं टेस्ट नहीं करते है बल्कि खुद के आत्म-विश्लेषण करने में भी सक्षम बनते है, जो छात्रों को तैयारी करनें में और बेहतर बनाने में मदद करेगी। साथ ही डाउट डिस्कशन सेशन भी प्रत्येक टेस्ट के बाद किया जाएगा। ओमेगा टीम ऐसे ही मिथिलांचल के बच्चों के लिए कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट क्रिएट करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। हम सभी छात्रों की आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामना देते हैं।




Editor : Mukesh Srivastava