NDA घटक दलों की बैठक खत्म, अब थोड़ी देर में INDIA गठबंधन की मीटिंग, राष्ट्रपति से मिलकर दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी

NDA घटक दलों की बैठक खत्म, अब थोड़ी देर में INDIA गठबंधन की मीटिंग, राष्ट्रपति से मिलकर दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी

DELHI: दिल्ली से बड़ी खबर नई सरकार को लेकर आ रही है। जहां इसे लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गयी है। पीएम आवास पर एक घंटे तक NDA घटक दलों की बैठक चली जो अब खत्म हो गयी है। एनडीए के तमाम नेता बैठक से बाहर निकल गये हैं। 


वही प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद 17वीं लोकसभा को राष्ट्रपति ने भंग कर दिया है। अब थोड़ी देर बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे वही एनडीए के तमाम नेता भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जबकि थोड़ी ही देर बाद इंडी अलायंस की भी बैठक होने वाली है। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक तरफ जहां एनडीए सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन में केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए संभावनाओं को तलाश रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के आवास पर सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी।


सहयोगी दलों के साथ बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे और द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा सौंपने के साथ ही प्रधानमंत्री ने लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी। कहा जा रहा था कि 7 जून को होने वाली बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वही राष्ट्रपति ने 17 वीं लोकसभा को भंग कर दिया है। 


जानकारी के मुताबिक, एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को आज ही संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है और एनडीए आज ही राष्ट्रपति को सांसदों का समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा कर सकती है।