1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 01 Jan 2022 05:20:31 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : नववर्ष पर वाल्मीकिनगर में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. बंदिशों के बाद भी वाल्मीकिनगर गुलजार रहा. नीतीश सरकार की ओर से वाल्मीकिनगर को सजाने और संवारने की कवायदों के बीच लोग पहुंचे और प्रकृति के नजारा को देखकर खुश हो गए. कोहरा और सर्दी के सितम के बीच नए साल के जश्न में पहुंचे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ.
आपको बता दें कि नए साल के पहले दिन वाल्मीकिनगर में लोग अपने परिवार सहित पिकनिक मनाने सैर करने निकले थें. इस दौरान सबके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. लोग मौसम और प्राकृतिक सौन्दर्य के मजे ले रहे थें. इस दौरान लोग पिकनिक मनाते हुए देखे गए. बच्चे भी मस्ती करते हुए नजर आए.
बताते चलें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लोगों से नया साल सावधानीपूर्वक मनाने की अपील की है. हालांकि इन सबके बावजूद नए साल के जश्न में लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. तमाम बंदिशों के बावजूद वाल्मीकिनगर में लोगों का हुजूम लगा हुआ था.