नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन, जंगल में छिपाकर बनाए गए कैंप को किया ध्वस्त

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन, जंगल में छिपाकर बनाए गए कैंप को किया ध्वस्त

CHAIBASA: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कराईकेला के उलीबेरा और गितिउली जंगल में भाकपा माओवादी के कैम्प को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। नक्सलियो के कैंप से खाने पीने के सामानों के साथ भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद किए गए हैं।


दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर्ट नक्सली चमन उर्फ लम्बु, अमित मुण्डा, सालुका कायम, प्रभात मुण्डा अपने दस्ता के साथ चाईबासा, सरायकेला और खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिया हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।


इस अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए गए कैंप को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। सूचना है कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसको लेकर इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।