शहादत को सलाम: सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद

शहादत को सलाम: सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद

CHAIBASA: बड़ी खबर झारखंड के चाईबासा से आ रही है, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए हैं। घटना अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल की है।


सोमवार की देर रात हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए हैं। इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आखिरकार नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा। 


इससे पहले बीते 11 अगस्त को जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान सुशांत कुमार खुंटिया शहीद हो गए थे, जबकि जवान मुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि झारखंड में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और अबतक कई नक्सली मारे जा चुके हैं और कईयों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।