ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election Results 2025: झंझारपुर सीट पर नीतीश मिश्रा आगे, महागठबंधन के राम नारायण यादव पिछड़ते हुए... Parbatta Election result 2025: परबत्ता चुनाव नतीजा; संजीव कुमार या बाबूलाल शौर्य, कौन जीतेगा? गिनती में कौन आगे -कौन पीछे जानिए BIHAR election news result : 2025 जानिए बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट और सिन्हा का क्या है हाल, कौन आगे -कौन पीछे; चुनाव आयोग का क्या है आकड़ा Bihar Election Result 2025: दानापुर से रीतलाल यादव आगे, फुलवारी-शरीफ और दीघा सीटों पर मुकाबला रोमांचक; जानें Kudumba Election result 2025 : कुटुम्बा चुनाव रुझान में HAM के ललन राम आगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पिछड़े; खेमे में निराशा! Bihar Election Results 2025: कटिहार की 7 सीटों पर कौन आगे? हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद Bihar results : रुझान में NDA आगे, सम्राट चौधरी पीछे तो विजय कुमार सिन्हा आगे; जानिए बाकी मंत्रियों की सीट पर कौन-आगे कौन पीछे Bihar Election Result 2025: जानिए रुझानों में तेजस्वी का क्या है हाल, राघोपुर से कितने वोट से चल रहे आगे या हैं पीछे? मोकामा में फिर से अनंत सिंह मार रहे बाजी ! पहले राउंड की गिनती में बड़े मार्जिन से चल रहे आगे; जानिए कितने वोट आए Bihar Election Results 2025: 14 सीटों की मतगणना में शुरुआती रुझान, NDA और महागठबंधन में टक्कर; कौन कर रहा है बढ़त? जानें

आज नवरात्रि के सातवें दिन इस आरती से करें मां कालरात्रि की आराधना, अकाल मृत्यु से बचा लेगी मां

1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 07:24:44 AM IST

आज नवरात्रि के सातवें दिन इस आरती से करें मां कालरात्रि की आराधना, अकाल मृत्यु से बचा लेगी मां

- फ़ोटो

DESK : आज शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और आज धूमधाम से  मां भवानी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा हो रही है.  मां दुर्गा की पूजा का सातवां दिन नवरात्रि के दिनों में बहुत महत्त्वपूर्ण होता है.

मां कालरात्रि हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं और शुभ फल देती हैं. सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती है इस कारण इनका नाम कालरात्रि पड़ गया. देवी कालरात्रि तीन नेत्रों वाली माता है.  यह काले रंग और अपने विशाल बालों को फैलाए हुए चार भुजाओं वाली दुर्गा माता है.

सिंह के कंधे पर सवार मां कालरात्रि का विकराल रूप अद्रभुत हैं और इनकी सवारी गधा है जो देवी कालरात्रि को लेकर इस संसार से बुराई का सर्वनाश कर रहा है. देवी कालरात्रि अपने हाथ में चक्र, गदा, तलवार,धनुष,पाश और तर्जनी मुद्रा धारण किए हुए है तथा माथे पर चन्द्रमा का मुकुट धारण किए हुए हैं. मां अपने भक्तों को काल से बचाती है. ऐसी मान्यता है कि मां की पूजा करने से अकाल मृत्यु नहीं आती. 

 नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की की पूजा के बाद इस आरती से आरती करें...

मां कालरात्रि की आरती

कालरात्रि जय-जय-महाकाली।

काल के मुह से बचाने वाली॥


दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।

महाचंडी तेरा अवतार॥


पृथ्वी और आकाश पे सारा।

महाकाली है तेरा पसारा॥


खडग खप्पर रखने वाली।

दुष्टों का लहू चखने वाली॥


कलकत्ता स्थान तुम्हारा।

सब जगह देखूं तेरा नजारा॥


सभी देवता सब नर-नारी।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥


रक्तदंता और अन्नपूर्णा।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥


ना कोई चिंता रहे बीमारी।

ना कोई गम ना संकट भारी॥


उस पर कभी कष्ट ना आवें।

महाकाली माँ जिसे बचाबे॥


तू भी भक्त प्रेम से कह।

कालरात्रि माँ तेरी जय॥