ब्रेकिंग न्यूज़

नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई

नौबतपुर से लापता व्यक्ति की औरंगाबाद में मिली लाश, बिहटा से स्कॉर्पियों बरामद, परिजनों का आरोप-अपहरण के बाद की गई हत्या

नौबतपुर से लापता व्यक्ति की औरंगाबाद में मिली लाश, बिहटा से स्कॉर्पियों बरामद, परिजनों का आरोप-अपहरण के बाद की गई हत्या

22-Aug-2023 09:24 PM

Reported By:

PATNA: बिहार में अपराधी इस कदर बेलगाम हो गये हैं कि आए दिन एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके बीच पुलिस को खौफ समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि ये लगातार पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला पटना के नौबतपुर इलाके का है जहां दो दिन पहले से स्कॉर्पियों का ड्राइवर सवारी लेकर गया था लेकिन अचानक लापता हो गया। परिजन घर पर इंतजार करते रहे उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। दो दिन बाद आज उसकी लाश औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित एक नहर से बरामद किया गया है। जबकि स्कॉर्पियों नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा इलाके से मिला है। 


मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थानाक्षेत्र के अभरंचक गांव निवासी जलेश्वर शर्मा बीते दो दिनों से लापता थे। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। जलेश्वर शर्मा अपनी खुद की स्कॉर्पियो भाड़े पर चलाया करते थे। खोजबीन के दौरान बीते सोमवार की शाम को जलेश्वर शर्मा की स्कॉर्पियो बिहटा इलाके में मिली। जिसमें खून के धब्बे के निशान लगा देख परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। 


इसी बीच मंगलवार की सुबह को जलेश्वर शर्मा का शव औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। शव के मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस की टीम ओबरा थाने के लिए निकली। घटना को लेकर मृतक के पुत्र आलोक कुमार ने नौबतपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि उनकी पहली पत्नी और उसके परिवार के द्वारा ही मेरे पिता का अपहरण किया गया है। बेटे ने आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


स्कॉर्पियों मिलने के बाद बेटे ने  पुलिस को बताया कि पहली पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने ही मेरे पिता की हत्या की है और शव को नहर में फेंका है। इधर घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर थाने में बीते 21 अगस्त को अभरणचक गांव निवासी आलोक कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता का अपहरण पहली पत्नी और उसके परिवार लोगों ने किया है। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो स्कॉर्पियो बिहटा इलाके से बरामद किया गया। 


जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार की सुबह औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके से मृतक का शव भी बरामद कर लिया गया। एक टीम को नौबतपुर से औरंगाबाद भेजा गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों  ने हत्या का आरोप लगाया है। शव  को फिलहाल कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Editor : Jitendra Vidyarthi