ब्रेकिंग न्यूज़

AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Assembly Election : ऐसे होगी बुर्के-घूंघट वाली वोटर्स की पहचान, चलेगा टीएन शेषन वाला आदेश

नौबतपुर से लापता व्यक्ति की औरंगाबाद में मिली लाश, बिहटा से स्कॉर्पियों बरामद, परिजनों का आरोप-अपहरण के बाद की गई हत्या

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Aug 2023 09:24:10 PM IST

नौबतपुर से लापता व्यक्ति की औरंगाबाद में मिली लाश, बिहटा से स्कॉर्पियों बरामद, परिजनों का आरोप-अपहरण के बाद की गई हत्या

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अपराधी इस कदर बेलगाम हो गये हैं कि आए दिन एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके बीच पुलिस को खौफ समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि ये लगातार पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला पटना के नौबतपुर इलाके का है जहां दो दिन पहले से स्कॉर्पियों का ड्राइवर सवारी लेकर गया था लेकिन अचानक लापता हो गया। परिजन घर पर इंतजार करते रहे उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। दो दिन बाद आज उसकी लाश औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित एक नहर से बरामद किया गया है। जबकि स्कॉर्पियों नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा इलाके से मिला है। 


मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थानाक्षेत्र के अभरंचक गांव निवासी जलेश्वर शर्मा बीते दो दिनों से लापता थे। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। जलेश्वर शर्मा अपनी खुद की स्कॉर्पियो भाड़े पर चलाया करते थे। खोजबीन के दौरान बीते सोमवार की शाम को जलेश्वर शर्मा की स्कॉर्पियो बिहटा इलाके में मिली। जिसमें खून के धब्बे के निशान लगा देख परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। 


इसी बीच मंगलवार की सुबह को जलेश्वर शर्मा का शव औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। शव के मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस की टीम ओबरा थाने के लिए निकली। घटना को लेकर मृतक के पुत्र आलोक कुमार ने नौबतपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि उनकी पहली पत्नी और उसके परिवार के द्वारा ही मेरे पिता का अपहरण किया गया है। बेटे ने आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


स्कॉर्पियों मिलने के बाद बेटे ने  पुलिस को बताया कि पहली पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने ही मेरे पिता की हत्या की है और शव को नहर में फेंका है। इधर घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर थाने में बीते 21 अगस्त को अभरणचक गांव निवासी आलोक कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता का अपहरण पहली पत्नी और उसके परिवार लोगों ने किया है। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो स्कॉर्पियो बिहटा इलाके से बरामद किया गया। 


जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार की सुबह औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके से मृतक का शव भी बरामद कर लिया गया। एक टीम को नौबतपुर से औरंगाबाद भेजा गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों  ने हत्या का आरोप लगाया है। शव  को फिलहाल कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।