पशुपालन विभाग के निदेशक की गाड़ी दो लोगों को मारी टक्कर, नशे में धुत ड्राइवर गिरफ्तार

पशुपालन विभाग के निदेशक की गाड़ी दो लोगों को मारी टक्कर, नशे में धुत ड्राइवर गिरफ्तार

PATNA : राजधानी पटना से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां पशुपालन विभाग के निदेशक की गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मारी है। पशुपालन विभाग के निदेशक की सफारी गाड़ी से टक्कर लगने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बेउर थाना इलाके के सिपारा की है जहां तेज रफ्तार से आ रही पशुपालन निदेशक की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। 


सफारी से टक्कर होने के बाद बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। कौशल कुमार और उमेश कुमार नाम के युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि निदेशक की गाड़ी चला रहा ड्राइवर राकेश नशे में धुत था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। 


जिस गाड़ी से सड़क हादसा हुआ है वह पशुपालन विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियार का है। सिपारा रेलवे गुमटी के पास तेज रफ्तार सफारी गाड़ी में बाइक को टक्कर मारी। सड़क हादसे में घायल एक युवक जयप्रकाश नगर का रहने वाला है जबकि दूसरा वैशाली का। हैरत की बात यह है कि टक्कर मारने के बाद ड्राइवर राकेश गाड़ी को लेकर निकलना चाह रहा था लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर धर दबोचा।