नशे में धुत होकर कार चला रहा था कृषि विभाग के अधिकारी का बेटा, सड़क किनारे लगी दर्जनों बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचे लोग

नशे में धुत होकर कार चला रहा था कृषि विभाग के अधिकारी का बेटा, सड़क किनारे लगी दर्जनों बाइक को रौंदा, बाल-बाल बचे लोग

PATNA: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब पीने वाले आज भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी नहीं डरते। ऐसा लगता है कि इन्हें पुलिस का डर नहीं है। ताजा मामला पटना को बोरिंग रोड इलाके की है जहां कृषि विभाग के अधिकारी के बेटे ने नशे में धुत होकर देर रात तेज रफ्तार में कार चलायी। अचानक अनियंत्रित होकर कार ने सड़क किनारे लगी दर्जनों बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान वहां पर कुछ लोग खड़े थे जो कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। 


जिसके बाद युवक तेज गति में कार चलाते हुए राजापुर की तरफ भागने लगा। तभी इसी दौरान बोरिंग कैनाल रोड स्थित पेट्रोप पंप के पास कार खड़ी कर वह मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसके पुरी थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। कार को गांधी मैदान ट्रैफिक थाना ले जाया गया। बताया जाता है कि युवक अमर्त्य लाल रंग के टी शर्ट में था। वह नशे में धुत था और देर रात तेज रफ्तार में पटना की सड़कों पर कार ड्राइव कर रहा था।  


बताया जाता है कि कार कृषि विभाग के अधिकारी का है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR01ET6225 है। विकास कुमार भारद्वाज के नाम से यह कार रजिस्टर्ड है। पुलिस ने युवक के पिता को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी लेकिन देर रात तक वे थाने नहीं पहुंचे। इस घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे है। लोगों का कहना था कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और कार सवार शराब के नशे में था। जिसके कारण अनियंत्रित होकर कार सवार ने सड़क किनारे लगी दर्जनों गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गयी। इस दौरान कई लोग वहां खड़े थे उनकी किस्मत अच्छी थी कि वे कार की चपेट में आने से बच गये नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।