DELHI: नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। 8 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आज उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद 17वीं लोकसभा को राष्ट्रपति ने भंग कर दिया।
जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने एनडीए घटक दलों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें नीतीश कुमार और नायडू समेत गठबंधन के 20 नेताओं ने हस्ताक्षर किया।
इस प्रस्ताव पर नरेंद्र मोदी,जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेडीयू चीफ नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, जेडीएस सुप्रीमो एचडी कुमारस्वामी, लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, हम के संरक्षक जीतन राम मांझी और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा के अलावा पवन कल्याण, सुनील टटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरो, इंदिरा हंग सुबका, सुदेश महतो ने हस्ताक्षर किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सांसदों से मिलने का समय दे दिया है। 7 जून को कार्यकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के सभी सांसदों के साथ शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगे और सांसदों का समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस दौरान एनडीए के सभी दलों के सांसद मौजूद रहेंगे।