ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

नालंदा में सड़क जाम के कारण दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित, रो-रोकर बुरा हाल, स्कूल के नाम में गड़बड़ी को लेकर भी हुआ कंफ्यूजन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Aug 2023 05:05:37 PM IST

नालंदा में सड़क जाम के कारण दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित, रो-रोकर बुरा हाल, स्कूल के नाम में गड़बड़ी को लेकर भी हुआ कंफ्यूजन

- फ़ोटो

NALANDA: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गये। पटना से नालंदा आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सड़क जाम होने के कारण वे सभी परीक्षा केंद्र पर 5 मिनट लेट पहुंचे थे जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में शामिल नहीं होने दिया गया। 


शिक्षक अभ्यर्थियों का रो-रोकर बुरा हाल है। इनका आरोप है कि आरपीएस स्कूल के जगह एडमिट कार्ड में आरपीएस पब्लिक स्कूल लिख दिया गया है जिसके कारण काफी कन्फयूजन हुआ। एक तरफ तेज बारिश और ऊपर से शहर में जाम की स्थिति बनी रही। जिसके कारण अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के पहले दिन बिहारशरीफ में सुबह से ही झमाझम बारिश होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जाम के कारण कई गाड़ियां फंसी रही। 


जिन गाड़ियों से अभ्यर्थी सेंटर पर पहुंच रहे थे वो भी भीषण जाम में फंसी रही। जिसके कारण अभ्यर्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। इसी कारण दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचे जिसके कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। परीक्षा से वंचित किये जाने के बाद अभ्यर्थियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परीक्षा केंद्र के बाहर कई अभ्यर्थी रोते दिखे जिन्हें उनके परिजन चुप कराते नजर आए।


अभ्यर्थियों का कहना था कि करीब 30 लोगों को परीक्षा से वंचित किया गया है। कुछ का कहना था कि स्कूल के नाम को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। जिसके कारण वे सेंटर पर लेट से पहुंचे जिसके कारण उन्हें परीक्षा हॉल में घुसने नहीं दिया गया। महिला अभ्यर्थियों का कहना था उनकी बात डीएम साहब ने नहीं सुना। पांच मिनट लेट होने के कारण परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इस पांच मिनट के चक्कर में उनका कैरियर अब बर्बाद हो गया है। 


हमलोग लोकल नहीं है सब बाहर से यहां एग्जाम देने आये है। स्कूल के नाम में कन्फ्यूजन होने की वजह से सेंटर खोजने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया। सेंटर खोजने के चक्कर में सेंटर पर लेट पहुंचे जिसकी सजा यह दी गयी। महिला अभ्यर्थी ने बताया कि स्कूल का नाम गलत लिखा हुआ है सेंटर खोजते खोजते दो मिनट लेट पहुंचे तो परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। आज हमारा सारा सपना टूट कर रह गया।


 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा  के लिए नालंदा जिला के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया जारहा है। जिसमें बिहार शरीफ में 26 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 03 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 03 परीक्षा केंद्र  बनाए गए हैं।