NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड इंजिनियर के घर को सील कर दिया. आय से अधिक संपत्ति के मामले पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रिश्वतखोर इंजिनियर के तीन मंजिला मकान को सील कर दिया. निगरानी की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घटना नालंदा जिले के बिहार शरीफ इलाके की है. जहां माही खंदक पर स्थित एक रिटायर्ड इंजिनियर के तीन मंजिला मकान को निगरानी विभाग की टीम ने सील कर दिया. अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई. मिली जानकारी के मुताबिक हरनौत थाना इलाके के बसनियामा गांव के रहने वाले सुखदेव महतो ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत था. 2007 में निगरानी की टीम ने उसे रिश्वत लेने के आरोप में कटिहार से अरेस्ट किया था. जिसके बाद रिश्वतखोर इंजिनियर के ऊपर थाना कांड संख्या 76/2007 दर्ज किया गया था.
अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी में यह मामला चल रहा है. भागलपुर निगरानी के विशेष न्यायाधीश ने यह आदेश पारित किया था कि मकान को खाली कर दिया जाए. आदेश के बावजूद भी मकान खाली नहीं किया गया. जिसके बाद निगरानी के विशेष न्यायाधीश के आदेश पर सेवानिवृत कनीय अभियंता सुखदेव महतो की पत्नी रंजना सिन्हा के मकान को सील किया गया.