NALANDA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस की एक भी नहीं चल रही है. क्राइम को रोकने में पुलिस फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के नगरनौसा थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक घर से कहीं जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. मौत की खबर मिलते ही युवक के घर में मातम छा गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. नगरनौसा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने पूछताछ की जा रही है.