NALANDA : बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां आपसी विवाद में गोली मारकर बच्चे की हत्या कर दी गई. मामला सरमेरा थाना इलाके के नरसिंहपुर गांव की है, जहां गोली मारकर बच्चे की हत्या कर दी गई.
मृतक की पहचान विकास यादव का 14 साले के बेटे रजनीश कुमार के रुप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच फायरिंग हो रही थी. उसी दौरान रजनीश को एक गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
बताया जा रहा है कि मृतक रजनीश पटना में रहकर पढ़ाई करता था. लॉकडाउन में वह गांव आया था.इसी दौरान आपसी विवाद में गोलीबारी में उसे गोली लग गई और मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.