NALANDA : नालंदा में आपराधीक वारदात घटने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन अपराधी, बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव की है. जहांआपसी विवाद में में बदमाशों ने परिवार की पिटाई करते हुए गोलीबारी की. घटना में महिला समेत तीन लोग गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए.
गोली लगने से घायल गीता देवी, मुन्ना कुमार और अजय सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों ने बताया कि पुरानी दुश्मनी में बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए गोली मार दी.. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. पु