नालंदा में अपराधियों का तांडव, सरेआम युवक को मारी गोली

नालंदा में अपराधियों का तांडव, सरेआम युवक को मारी गोली

NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने आपसी विवाद में युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. 


घटना सरमेरा थाना इलाके के धनामा काजीचक गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश में कुछ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पीड़ित और उसके परिजनों को बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.