ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल

नयी मुसीबत में फंसे तेजप्रताप यादव: छात्र जनशक्ति का संगठन प्रभारी आत्मदाह की धमकी दे रहा है, तेजप्रताप ने पुलिस से लगायी गुहार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Oct 2021 08:09:00 AM IST

नयी मुसीबत में फंसे तेजप्रताप यादव: छात्र जनशक्ति का संगठन प्रभारी आत्मदाह की धमकी दे रहा है, तेजप्रताप ने पुलिस से लगायी गुहार

- फ़ोटो

PATNA: तेजस्वी को चुनौती देने चले तेजप्रताप यादव हर रोज नयी मुसीबत में फंस रहे हैं. रविवार को वे अपने सिर पर पर आयी नयी मुसीबत में मदद मांगने सचिवालय थाना पहुंच गये. तेजप्रताप ने पुलिस से कहा कि उनके संगठन छात्र जनशक्ति परिषद का संगठन प्रभारी आत्मदाह की धमकी दे रहा है, अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी जिम्मेवारी उनकी नहीं होगी. 


संगठन बना नहीं कि झमेला शुरू
दरअसल तेजप्रताप यादव ने पिछले महीने ही अपना नया संगठन छात्र जनशक्ति परिषद बनाया है. इस संगठन का राष्ट्रीय संगठन प्रभारी उन्होंने अपने खास समर्थक सुमंत राव उर्फ बबलू सम्राट को बनाया था. बबलू सम्राट ने ही छात्र जनशक्ति पार्टी का कार्यक्रम आय़ोजित किया था. इसी कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने आऱोप लगाया था कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है. 


रविवार को तेजप्रताप यादव पटना के सचिवालय थाना पहुंच गये. उन्होंने सचिवालय थानाध्यक्ष से शिकायत की कि बबलू सम्राट आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है. तेजप्रताप ने कहा कि अगर उसने कुछ कर लिया तो वे जिम्मेवार नहीं होंगे. तेजप्रताप यादव ने बबलू सम्राट पर औऱ कई आऱोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. 


बबलू सम्राट ने कहा-तेजप्रताप ने किया प्रताडित
तेजप्रताप यादव की शिकायत मिलने के बाद सचिवालय थानाध्यक्ष ने बबलू सम्राट को फोन किया और पूछा कि वह क्यों आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है. बबलू सम्राट ने इसका दोष तेजप्रताप के माथे पर मढ़ दिया. उसने पुलिस को बताया कि छात्र जनशक्ति परिषद की स्थापना करने में सबसे अहम रोल निभाया. संगठन का संविधान भी उसी ने तैयार किया. लेकिन संगठन बनने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने देखा कि छात्र जनशक्ति परिषद अपने उद्देश्यों से भटक गयी. संगठन की ये हालत देखकर बबलू सम्राट ने अपना इस्तीफा तेजप्रताप यादव को वॉट्सऐप से भेज दिया. 


बबलू सम्राट ने पुलिस को बताया कि अपने इस्तीफा में उसने कई सवाल भी उठाये थे. तेजप्रताप यादव को उस पर काम करना चाहिये था पर उन्होंने इस्तीफा मंजूर करने के बजाय बबलू सम्राट को छात्र जनशक्ति परिषद से निकालने का पत्र जारी कर दिया. 


बबलू सम्राट ने पुलिस को बताया कि तेजप्रताप और उनके समर्थक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. समाज में उसकी इज्जत खराब की जा रही है. बबलू सम्राट ने पुलिस से कहा कि अगर अपनी इज्जत बचाने के लिए वह क्या करे. अगर किसी संगठन को लेकर सवाल पूछना गुनाह है तो पुलिस कार्रवाई करे.


बबलू सम्राट ने सचिवालय थाना पुलिस को दिये गये जवाब में कहा है कि 5 सितंबर को छात्र जनशक्ति पार्टी के गठन का फैसला लिया गया था. इसी दिन एडवोकेट, शिक्षक और शोध छात्रों की बैठक की गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता  तेजप्रताप यादव ने की थी तो संचालन सुमंत राव उर्फ बबलू सम्राट ने किया था. इसी बैठक में छात्र जनशक्ति पार्टी के गठन के साथ साथ उसके संविधान को मंजूरी दी गयी थी. 


संगठन के संविधान के मुताबिक इसका प्रवक्ता कोई शिक्षक ही बन सकता है लेकिन तेजप्रताप यादव ने संगठन के संविधान को ताक पर रख कर काम करना शुरू कर दिया. कई दूसरे फैसले भी लिये गये. इन्हीं सवालों को उठाने के कारण उन्हें मानसिक तौर पर प्रताडित किया जा रहा है. 


हम आपको बता दें कि छात्र जनशक्ति परिषद बनाने के साथ ही तेजप्रताप यादव को लगातार झटके लग रहे हैं. उन्होंने अपने छात्र जनशक्ति परिषद के नेता संजय़ यादव को तारापुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया था. लेकिन अगले ही दिन संजय यादव ने तेजस्वी से मिलकर पाला बदल लिया.