1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Dec 2020 07:49:24 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : सीवान के चर्चित तेजाब कांड में अपने दो बेटों को खोने और राजद के पूर्व सांसाद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ कानूनी जंग लड़कर सीवान से तिहाड़ पहुंचाने वाले चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का निधन हो गया.
बुधवार को चंदा बाबू ने बड़हरिया स्टैंड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. कुछ दिनों से चंदा बाबू बिमार चल रहे थे. चंदा बाबू के मौत की सूचना मिलते ही उनके आवास पर काफी संख्या में नेताओं सहित अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग उनके दिव्यांग पुत्र को सांत्वना दे रहे थे.
बदा दें कि चंदा बाबू के दो बेटों को तेजाब से नहलाकर हत्या करने का आरोप राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन पर लगा था. इस मामले में शहाबुद्दीन को निचली अदालत से सजा भी हुई है. इसके बाद दोनों बेटों के हत्या के गवाह रहे उनके तीसरे बेटे की भी डीएवी मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन दिनों चंचा बाबू अपने चौथे और दिव्यांग बेटे के साथ गौशाला रोड स्थित अपने आवास में रहते थे, जहां बुहधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.