नगालैंड घटना पर संसद में बोले गृहमंत्री अमित शाह, नागरिकों की मौत पर केंद्र सरकार को अफसोस

नगालैंड घटना पर संसद में बोले गृहमंत्री अमित शाह, नागरिकों की मौत पर केंद्र सरकार को अफसोस

DELHI : नगालैंड में फायरिंग की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में बयान दिया. गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कोहमा में उच्च स्तरीय बैठक की है. सभी एजेंसी को ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो. इस मामले में सेना के द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर गहरा दुख जताया है.


गृहमंत्री ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण एवं नियंत्रण में है. उच्च्तम स्तर जांच की जा रही है. इस पर उचित  कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने फायरिंग पर अफसोस जताते हुए कहा कि गलत पहचान की वजह से यह घटना हुई. उन्‍होंने कहा कि मामले में उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राज्‍य में शांति व्‍यवस्‍था को बरकरार रखने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.


बता दें कि इससे पहले संसद में विपक्ष ने इस मामले को उठाते हुए जांच और मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि 14 नागरिकों की मौत पर केंद्र सरकार को अफसोस है.


गौरतलब है कि  शनिवार शाम MON जिले में नागरिकों पर गोलीबारी के सिलसिले में नगालैंड पुलिस (Nagaland Police) ने भारतीय सेना (Indian Army) के 21 पैरा विशेष बल की टुकड़ी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की है, जिसमें अब तक कुल 14 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों के साथ झड़प में सेना के एक जवान की भी मौत हुई है.


FIR में नगालैंड पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पैरा स्पेशल बलों ने स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था, न ही कोई पुलिस गाइड लिया था, इसलिए सेना का कहना है कि यह 'गलत पहचान' थी. प्राथमिकी में पुलिस ने 'सुरक्षा बलों की मंशा नागरिकों की हत्या और घायल करना' बताया है.