MUZFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 9 लाख 58 हजार रुपए लूट लिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों अपराधियों के हाथ में पिस्टल था. घटना मुजफ्फरपुक नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार की है.
बताया जा रहा है कि मधौल स्थिति पेट्रोल पंप का पैसा लेकर कर्मी बैंक में जमा करने जा रहा था. इस दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर डीएसपी और पुलिसकर्मी पहुंचे हुए हैं और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.