होमगार्ड जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या, धमकी मिलने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया था केस

होमगार्ड जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या, धमकी मिलने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया था केस

MUZFFARPUR:  अपराधियों ने होमगार्ड जवान के बेटे को गोलियां से भून डाला. गंभीर स्थिति में उसको हॉस्पिटल लेकर लोग गए. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बाद अब पुलिस पर ही सवाल उठने लगा है कि वह शिकायत मिलने के बाद भी केस दर्ज क्यों नहीं किया. जबकि होमगार्ड का जवान उसी विभाग में काम करता है. 

मारी सात गोली

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सुजीत कुमार अपने पिता प्रमोद राय को खाना पहुंचाने के बाद लौट रहा था. इस दौरान ही रास्ते में अपराधियों ने उनसे सिर में सात गोली मार दी और सभी अपराधी फरार हो गए. 

पुलिस पर उठे सवाल
 हत्या के बाद होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार राय ने बताया कि गायघाट के एक व्यक्ति से पूर्व में सुजीत का विवाद हुआ था. उन्‍होंने बताया कि उनके बेटे से रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर हत्या की धमकी दी गई थी, लेकिन अहियापुर थाना में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर सोना प्रसाद को दी थी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. अगर शिकायत पर कार्रवाई हुई होती तो शायद जवान का बेटा जिंदा होता.