ब्रेकिंग न्यूज़

जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

मुजफ्फरपुर: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्ची को लगी गोली, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Tue, 15 Jun 2021 03:01:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्ची को लगी गोली, हालत नाजुक

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्ची को गोली लगने का मामला सामने आया है। बाए जांघ में गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे बैरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।


मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गयी। स्थानीय लोगों द्वारा मना किए जाने के बावजूद बारातियों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी। तभी बारात देखने के दौरान एक बच्ची की जांघ में गोली लग गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

  

घायल स्तुति कुमारी ने बताया कि घर के बगल में शादी थी। जिसे देखने के लिए वह गई हुई थी। तभी बारातियों के द्वारा लगातार फायरिंग की जाने लगी और इसी दौरान गोली उसे लग गयी। लड़की के पिता बिंदा चौधरी ने भी बताया कि रात्रि साढ़े दस बजे उनकी बिटिया स्तुति बगल में शादी देखने गयी थी जहां पहले से ही हर्ष फायरिंग की जा रही थी।


बारातियों को ऐसा करने से लोगों ने मना भी किया था लेकिन वे नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे और इसी दौरान गोली उनकी बेटी को लग गयी। गोली लगने के बाद उनकी बिटिया बेहोश हो गयी। जिसके बाद आनन फानन में उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन करना होगा। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। 


वही डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुसहरी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी थी जिसमें एक बच्ची को गोली लगी है। हालांकि कि अब तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गयी है। पुलिस इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर रही है। मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।