MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. कारोबारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
मृतक का नाम रवि कुमार सोनी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अपराधी लूटपाट की नियत से ज्वेलरी शॉप में पहुंच गए. रवि ने जब लूटपाट का विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी. गोली लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शॉप में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है.