MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां जमीन विवाद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह गांव का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मृतक का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मृतक की पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर छापेमारी की जा रही है.