मुजफ्फरपुर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में अपराधियों ने किया मर्डर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Jun 2021 02:33:36 PM IST

मुजफ्फरपुर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में अपराधियों ने किया मर्डर

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां जमीन विवाद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. 


मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह गांव का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मृतक का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. 


मृतक की पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर छापेमारी की जा रही है.