MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब पीने से मौत की खबरें सामने आ रही हैं 2 दिन पहले ही गोपालगंज में दो मजदूरों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी परिजनों ने आरोप लगाया था कि जहरीली शराब पीने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हुई और अब मुजफ्फरपुर के कटरा में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत का मामला सामने आया है यहां भी ज़हरीली शराब से मौत की आशंका जताई गई है.
कटरा थाने के दरगाह में एक दंपति की जहरीली शराब से मौत और 4 ग्रामीणों की बीमार होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन गुरुवार की रात हरकत में आ गया. एसएसपी जयंतकांत रात के वक्त मौके पर पहुंचे और वहां पूरे मामले की तहकीकात की. क्या शराब पीने की वजह से रामचंद्र मांझी और उसकी पत्नी मंजू देवी ने दम तोड़ दिया. इलाके में यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई शराब पीने की वजह से हुई है और कुछ अन्य लोग भी बीमार है.
जहरीली शराब से मौत की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने जब वह गांव वालों से बातचीत की तो उनका कहना था कि शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. कोई भी बीमार नहीं मिला. एसएसपी जयंत कांत के मुताबिक मृतक के परिजनों और गांव वालों का कहना है कि जिस दंपति की मौत हुई उनकी तबीयत से पहले से खड़ा थी. एसएसपी ने कहा है कि अगर शराब से मौत के मामले में सच्चाई हुई और जहरीली शराब से मौत या बीमार व्यक्तियों की संख्या बढ़ती है तो उसके बाद इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाई जाएगी शराब बिक्री और निर्माण के अड्डों की तलाशी की जा रही है..