शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष

शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष

MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है। मुजफ्फरपुर में शराब माफिया ने एक बार फिर से पुलिस को निशाना बनाया है। मुजफ्फरपुर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है और इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली भी लगी है। हालांकि घायल अपराधी भागने में कामयाब रहा है। घटना साहेबगंज थाना इलाके के बिशुनपुर पट्टी मंदिर के पास की है। 


घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक पुलिस के साथ जिन अपराधियों का मुठभेड़ हुआ वह शराब माफिया से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक साहेबगंज थानाध्यक्ष अनूप कुमार अपनी टीम के साथ शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे थे। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ाई हुई है। इसी दौरान वह बिशुनपुर पट्टी पहुंचे। जहां बाइक पर सवार कुछ अपराधियों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपराधियों की तरफ से कुल 4 राउंड फायरिंग की खबर सामने आई है। 


अपराधियों की तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थानाध्यक्ष अनूप कुमार की तरफ से एक राउंड फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली से बाइक पर बैठा एक अपराधिक घायल भी हुआ लेकिन उसके साथी घायल अपराधी को लेकर भागने में सफल साबित हुए। अपराधियों के इस हमले में थाने का ड्राइवर घायल हुआ है। आपको बता दें कि साहिबगंज इलाके में शराब माफिया सक्रिय है और अब धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर भी हमले का दुस्साहस किया है। हमले के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।