मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना 4 संदिग्ध, पटना लाया गया जांच के लिए ब्लड सैंपल

मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना 4 संदिग्ध, पटना लाया गया जांच के लिए ब्लड सैंपल

MUZAFFARPUR : बिहार में भी कोरोना के चार संदिग्ध लोग सामने आये हैं. उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना लाया गया है. इसके अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में इन संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. 


दिल्ली से लौटे सीतामढ़ी के एक युवक को खांसी और बुखार होने पर अफरा-तफरी मच गई. उसे आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. युवक सीतामढ़ी बेलसंड का रहनेवाला बताया गया है. वह चार मार्च को एक शादी समारोह में भाग लेने दिल्ली गया था. इस दौरान उसे बुखार, सर्दी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. फिजिशियन डॉ चिरंजीवी और सहायक शोधकर्ता मनीष कुमार ने युवक की जांच की. इस युवक पर स्वास्थ्य विभाग 14 दिनों तक नजर रखेगा.


उधर, देशाटन कर लौटे दरभंगा के एक बुजुर्ग व्यक्ति को संदेह के आधार पर निगरानी में रखा गया है. बैरगनिया में मणिपुर से लौटे एक युवक के बीमार पड़ने पर जांच की गयी. समस्तीपुर में भूटान से लौटे एक युवक को निगरानी में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर विदेश से बेतिया अपने घर लौटे 4 लोगों को घर में ही नजरबंद रखा गया है. उनके घर के बहार पुलिवालों को तैनात किया गया है. उनके ऊपर भी 14 दिनों तक नजर रखी जाएगी.