MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है. जहां लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है.
डीएम आलोक रंजन के आदेश के बाद अब मुजफ्फरपुर के सभी स्कूल 28 सितंबर से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
बता दें कि बाढ़ की आशंका को लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले में हाई अलर्ट रखा है। इस सिलसिले में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए डीएम ने सभी अधिकारियों की छुट्टीयां रद्द कर दी है.