हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 1.25 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 1.25 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी एक फाइनेंस कर्मी को हथियार भिड़ाकर 1.25 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां गोबरसहि चौक स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधी हथियार का भय दिखाकर एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.


जानकारी के अनुसार क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के मैनेजर मोहम्मद समीम आलम अपने साथी दीपक के साथ बाइक से पैसे जमा करने मझौलिया से भगवानपुर के एसबीआइ शाखा जा रहे थे. इसी क्रम में दो बाइक सवार चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची  सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है.


घटना के संबंध में कंपनी के मैनेजर मोहम्मद समीम आलम में बताया कि वह अपने साथी दीपक के साथ पैसे जमा करने जा रहे थे. इसी क्रम में गोबरसाहि पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियो ने घेर हथियार का भय दिखाकर एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूट कर गोबरसाहि की ओर भाग निकले.