बिहार : छात्रा की अपहरण के बाद हत्या, शव को उसके घर के पास पोखर में फेंका

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Dec 2021 06:44:00 PM IST

बिहार : छात्रा की अपहरण के बाद हत्या, शव को उसके घर के पास पोखर में फेंका

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है जहां साहेबगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक छात्रा की हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को उसके घर के पास पोखर में फेंक दिया गया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते 19 दिसंबर को छात्रा का अपहरण हो गया था. इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को नामित किया गया है. बताया जा रहा है कि नामजद लोगों से छात्रा की एक महीने के भीतर 168 बार फोन पर बात हुई थी.


लड़की के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि स्थानीय दबाव के कारण पुलिस इस मामले में शिथिलता बरत रही है. हालांकि मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. आपको बता दें कि अपहत छात्रा का शव अब उसके घर के पास ही नहर में मिला है. 


हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जूट गई है.