पुलिस के सामने महिला और पुरुषों ने लूट ली बरामद शराब, जवान कार्रवाई के बदले देते रहे दुहाई

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 03:35:52 PM IST

पुलिस के सामने महिला और पुरुषों ने लूट ली बरामद शराब, जवान कार्रवाई के बदले देते रहे दुहाई

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR:  कार से पुलिस ने शराब बरामद किया. लेकिन पुलिस के सामने ही महिला और पुरूषों ने शराब को लूट लिया. पुलिस बेबस और लाचार चुपचाप देखती रही. जब शराब की लूट हो गई तो पुलिस दुहाई देने लगी. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी की है.

कार्रवाई के बदले कहा- यह ठीक नहीं कर रहे आप लोग

पुलिस के सामने जमकर लूटपाट शराब की होती रही. जब लूट हो गई तो मौजूद पुलिसकर्मी महिलाओं से कहने लगे की आपलोगों ने ही शराब बिहार में बंद कराया हैं और आपलोग की शराब की लूट कर रही हैं. यह बहुत ही गलत बात है. यह सब ठीक नहीं हो रहा है. कुछ तो इज्जत का ख्याल रखिए. 


लोगों पुलिस से पूछ बैठे सवाल

मौजूद कुछ लोग को यह ठीक नहीं लगा और पुलिसकर्मी से ही सवाल करने लगे ही आपलोगों के सामने यह सब हो रहा है और आपलोग चुपचाप देख रहे हैं. इसका जवाब पुलिसकर्मी नहीं दे सके. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक कार से शराब लेकर कारोबारी जा रहा था. पुलिस ने पीछा करते हुए कार को जब्त कर लिया और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन वह बरामद शराब को बचा नहीं पाई. जैसे ही कार में शराब होने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह लूटने के लिए दौड़ पड़े. देखते ही देखते शराब को लूट लिए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.