मुजफ्फरपुर में बालू कारोबारी का मर्डर, साढ़ू ने सुपारी देकर मरवाया, शूटर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बालू कारोबारी का मर्डर, साढ़ू ने सुपारी देकर मरवाया, शूटर गिरफ्तार

MUZAFFARPUR :  पुलिस को बालू कारोबारी योगेंद्र कुमार के हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले में शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था.  डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में हत्याकांड का खुलासा किया गया है. पुलिस के मुताबिक पटना जीरोमाइल चौक स्थित पौने दो कट्ठा जमीन के लिए बालू- गिट्टी कारोबारी योगेंद्र कुमार को उसके ही साढ़ू ने मरवाया था. 


इस मामले में डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो शूटर समेत चार को गिरफ्तार कर ली है. इनकी पहचान शिवहर जिले के तरियानी निवासी रतन कुमार सिंह, बेलसंड के भरोहा निवासी सांतनु कुमार सिंह, सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के चतुर्सी निवासी मिंटू कुमार और मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.


हत्या में शामिल एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद कर ली गयी है. साजिशकर्ता कृष्णमुरारी समेत तीन अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 13 दिसंबर के दोपहर 2 बजे मधुबन कांटी के रघई घाट पुल के समीप मोतीहारी जिले के राजेपुर थाना नकरदेवा निवासी भवन निर्माण सामग्री कारोबारी योगेंद्र कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय वे अपने पैतृक गांव में एक शादी सामारोह में शामिल होकर परिवार के साथ स्कॉर्पियो से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.