MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही मुजफ्फरपुर जिले से जहां तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मरने वालों में 4 बच्चियां शामिल हैं.
घटना जिले के मीनापुर गांव की है. जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल छा गया. घर में चीख-चीत्कार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे तालाब में नहा रहे थे. इस दौरान यह बड़ा हादसा हुआ. घटना की खबर मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों की शव निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.
दूसरी घटना जिले के सकरा थाना इलाके की है. जहां विशनपुर बघनगरी गांव में यह बड़ा हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक चार बच्चियां बकरी चराने के लिए बाहर गई थीं. बच्चियां बाग नदी के पास बकरी को चरा रही थीं. मृतक बच्चियों की पहचान झगरु साह की बेटी खुशबु कुमारी (17), मो० मंजूर की बेटी राजिय खातून (14), मो० नथुनी की बेटी अजमेरी खातून (14) और मो० सम्मुला की बेटी नाजमि खातून (13) के रूप में की गई हैं. हादसे की खबर मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. स्थनीय लोगों की मदद से बच्चियों की डेड बॉडी को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.