मुजफ्फरपुर कांड में नौ अरेस्ट, महिलाओं के बाल काटने वाला नाई फरार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 May 2020 10:20:10 AM IST

मुजफ्फरपुर कांड में नौ अरेस्ट, महिलाओं के बाल काटने वाला नाई फरार

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR :सोमवार को डायन बता कर तीन महिलाओं के बाल काटने, गंदगी पिलाने और पिटाई करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को अरेस्ट किया है। हालांकि बाल काटने वाला नाई अब भी फरार है।


हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में  हुए इस मामले में मुख्य आरोपित श्याम सहनी, तीन महिला और एक किशोर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बाल काटने वाला नाई बालेश्वर ठाकुर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एएसपी ईस्ट अमितेश कुमार ने बताया कि इस मामले में हथौड़ी थानेदार जितेन्द्र  देव दीपक ने वायरल वीडियो के आधार पर डायन प्रताड़ना,आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में 10 नामजद और 23 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।इस मामले में अरूण कुमार सहनी, राम ईश्वर सहनी , ललित कुमार, श्याम सहनी, राम उदेश्य सहनी, बालेश्वर ठाकुर, फूलो देवी, धनवन्ती देवी और शिवकली देवी को आरोपित किया गया है।


एएसपी ईस्ट ने बताया कि घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर सीतामढ़ी रेलखंड है। जहां सोमवार दोपहर को तीनों पीड़िता पूजा-पाठ कर रही थी। एक बुजुर्ग भी साथ में थे। इनपर ग्रामीणों की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने काला जादू और डायन विद्या सिद्ध करने की बात कह सभी को दबोच लिया। इसके बाद चारों का गांव लाया गया। यहां मुख्य आरोपित श्याम ने ग्रामीणों को महिलाओं के बाल काटने और गंदगी पिलाने के लिए उसकाया। इसके बाद अन्य आरोपितों ने महिलाओं की पिटाई कर दी साथ ही बाल काटा और गंदगी पिलाई ।


दोपहर बाद से लेकर शाम तक ये सब चलता रहा। पंचायत हुई और श्याम के उकसाने पर महिलाओं केसाथ  दुर्व्यवहार किया गया और बाल काटने के वारदात को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या जनप्रतिनिधियों को नहीं दी। देर शाम जैसे ही कांड का वीडियो वायरल हुआ इसके बाद पुलिस से लेकर जनप्रतिनिधि तक हरकत में आ गए। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा।