मुस्लिम आरक्षण को लेकर तेजस्वी का डबल अटैक, गुजरात की OBC लिस्ट में शामिल मुस्लिम जातियों की लिस्ट दिखा PM मोदी से पूछे सवाल

मुस्लिम आरक्षण को लेकर तेजस्वी का डबल अटैक, गुजरात की OBC लिस्ट में शामिल मुस्लिम जातियों की लिस्ट दिखा PM मोदी से पूछे सवाल

PATNA : बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुजरात के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में शामिल 25 मुस्लिम जातियों की लिस्ट दिखाकर मुस्लिम आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने सोमवार सुबह सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर तेजस्वी ने गुजरात की ओबीसी लिस्ट में शामिल 25 मुसलमान जातियों की लिस्ट पोस्ट कर कहा है कि संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है। तेजस्वी ने पीएम मोदी के साथ-साथ मीडिया पर भी सवाल उठाया है और उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।


तेजस्वी यादव नेलिस्ट की फोटो पोस्ट कर लिखा है- "यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है। हाँ! उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 वर्षों तक CM रहे हैं। यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आजकल न्यूज़ पढ़ते है, इंटरव्यू करते है तथा भ्रम, नफरत एवं अफवाह फैलाते है। ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है।"


मालूम हो कि, भाजपा के तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुराने बयान को सामने रखकर भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण में ओबीसी, एससी, एसटी का हक मारकर मुसलमानों को देने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभाओं में इस मसले पर कई बार बयान दिया और कहा कि जब तक वो जिंदा हैं, ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण को काटकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे। उसके बाद अब इस मामले में तेजस्वी ने यह पोस्ट किया है। 


उधर, इससे पहले बीते कल कि तेजस्वी ने पीमए मोदी को लेटर लिखते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री जी, आपके नाम खुला ख़त है। जरा समय निकालकर जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर अवश्य ही अपना ज्ञानवर्धन कर लीजिएगा। इसके आगे तेजस्वी ने पत्र में लिखा है कि चुनावी मौसम में ही आप बिहार आते हैं। कल आप फिर से बिहार आए और एक बार फिर आपने सभी लोगों को भ्रमित करने की असफल कोशिश की है। मैं आपके समक्ष कुछ बातें रखना चाहता हूं। प्रधानमंत्री जी।