PATNA: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने तत्कालीन रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों के घर दबिश दी है। आज सुबह से ही ईडी की टीमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पटना और रांची समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। लालू प्रसाद के छोटे बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की रेड हुई है। इसके साथ ही ईडी लालू की तीन बेटियों चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव घर भी छापेमारी कर रही है।
लालू की तीनों बेटियां चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव अपनी दो बड़ी बहनों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या से छोटी हैं। चंदा यादव लालू-राबड़ी की तीसरी बेटी हैं। चंदा यादव की शादी साल 2006 में पेशे से पायलट विक्रम सिंह के साथ हुई थी। चंदा यादव ने एलएलबी की पढ़ाई की है। वहीं रागिनी यादव लालू-राबड़ी की चौथी बेटी हैं। रागिनी की शादी साल 2012 में यूपी के समाजवादी नेता राहुल यादव के साथ हुई थी। राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन बुरी तरह से हार गए थे। जबकि हेमा यादव लालू-राबड़ी की पांचवीं बेटी है। हेमा की शादी विनीत यादव के साथ हुई है, जो दिल्ली के राजनीति परिवार से हैं।
बता दें कि यूपीए की सरकार में जब लालू प्रसाद रेल मंत्री हुआ करते थे, उस वक्त रेलवे में बड़ा नियुक्ति घोटाला हुआ था। लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरूपयोग करते हुए जमीन के बदले लोगों को रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दी थी। नौकरी पाने वाले लोगों से जो जमीनें ली गई थी वह लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर रजिस्ट्री कराई गई थीं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। कुछ दिन पहले राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और मीसा भारती से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी। सीबीआई के बाद अब ईडी ने इस मामले में अपनी कार्रवाई शुरू की है और लालू और उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।