Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं Bihar Election 2025: सोशल मीडिया पर EOU की सख्त निगरानी, चार यूट्यूब चैनल के खिलाफ केस दर्ज; वॉचलिस्ट में 135 प्रोफाइल्स Bihar Election 2025: सोशल मीडिया पर EOU की सख्त निगरानी, चार यूट्यूब चैनल के खिलाफ केस दर्ज; वॉचलिस्ट में 135 प्रोफाइल्स Bihar Election 2025 : 'विजय बाबू को विधायक बनाओं हम उनको बड़ा आदमी बनाने का काम करेंगे ....', गृह मंत्री अमित शाह ने दिए बड़े संकेत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 May 2024 11:28:06 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होनी है। कल होने वाले मतदान को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए आकाश से लेकर जमीन तक और जल से लेकर जंगल और पहाड़ों तक विशेष चौकसी बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है और ड्रोन, मोटरबोट और घुड़सवारों की मदद से जिले के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगा पार होकर दो मतदान केंद्रों पर जाना पड़ता है। जिसमें जाफरनगर और टीकारामपुर के दो मतदान केंद्र शामिल हैं। जबकि 39 मतदान केंद्र दियारा क्षेत्र में हैं। इन सभी बूथों को संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है। गंगा पार दियारा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। जबकि एसडीआरएफ की टीम के साथ 8 मोटरबोटों से रिवर पेट्रोलिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में घुड़सवार दस्ता की टीम के द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए 4 यूनिट घुड़सवार दस्ता मुंगेर पुलिस को मिली है, जो लगातार दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है। जबकि दियारा क्षेत्र के स्पेशल क्यूआरटीम बनायी गयी है। जिसमें सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (एसएपीसी) की तैनाती की गयी है।
एसपी ने बताया कि जिले में 55 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित की श्रेणी में चिह्नित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। पिछले कई दिनों से एसटीएफ की 4 यूनिट नक्सल प्रभावित पहाड़ी जंगलों में 4 ड्रोन कैमरों की मदद से एरिया डोमिनेशन के कार्य को अंजाम दे रही है। मतदाता सुरक्षित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान कर वापस सुरक्षित अपने घर जाएं, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल टीम लगातार मतदान केंद्र पहुंचने वाले मार्गों पर गश्त करेंगी जबकि एसटीएफ की कार्रवाई चुनाव समाप्ति तक जंगलों में जारी रहेगी। मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 392 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 55 नक्सल प्रभावित और 386 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। जबकि दोनों विधानसभा के 251 मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों के साथ ही जिला पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा। इसके अलावा थानास्तर पर लगातार पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है।