ब्रेकिंग न्यूज़

वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा

मुंगेर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी : चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 May 2024 11:28:06 AM IST

मुंगेर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी : चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

- फ़ोटो

MUNGER : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होनी है। कल होने वाले मतदान को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए आकाश से लेकर जमीन तक और जल से लेकर जंगल और पहाड़ों तक विशेष चौकसी बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है और ड्रोन, मोटरबोट और घुड़सवारों की मदद से जिले के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।


मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगा पार होकर दो मतदान केंद्रों पर जाना पड़ता है। जिसमें जाफरनगर और टीकारामपुर के दो मतदान केंद्र शामिल हैं। जबकि 39 मतदान केंद्र दियारा क्षेत्र में हैं। इन सभी बूथों को संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है। गंगा पार दियारा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। जबकि एसडीआरएफ की टीम के साथ 8 मोटरबोटों से रिवर पेट्रोलिंग की जायेगी।


उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में घुड़सवार दस्ता की टीम के द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए 4 यूनिट घुड़सवार दस्ता मुंगेर पुलिस को मिली है, जो लगातार दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है। जबकि दियारा क्षेत्र के स्पेशल क्यूआरटीम बनायी गयी है। जिसमें सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (एसएपीसी) की तैनाती की गयी है।


एसपी ने बताया कि जिले में 55 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित की श्रेणी में चिह्नित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। पिछले कई दिनों से एसटीएफ की 4 यूनिट नक्सल प्रभावित पहाड़ी जंगलों में 4 ड्रोन कैमरों की मदद से एरिया डोमिनेशन के कार्य को अंजाम दे रही है। मतदाता सुरक्षित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान कर वापस सुरक्षित अपने घर जाएं, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।


उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल टीम लगातार मतदान केंद्र पहुंचने वाले मार्गों पर गश्त करेंगी जबकि एसटीएफ की कार्रवाई चुनाव समाप्ति तक जंगलों में जारी रहेगी। मुंगेर व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 392 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 55 नक्सल प्रभावित और 386 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। जबकि दोनों विधानसभा के 251 मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों के साथ ही जिला पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा। इसके अलावा थानास्तर पर लगातार पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है।