MUMBAI: बेटी ने प्रेमी के लिए अपने बुजुर्ग बाप को धोखा दे दिया. पिता की तिजोरी से 19 लाख रुपए निकालकर वह प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस बात से बुजुर्ग पिता को बड़ा सदमा लगा. लेकिन पिता ने सबक सिखाने के लिए बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया. शातिर बेटी को पुलिस ने प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह मामला मुंबई के ओशिवारा की है.
पिता ने भरोसा कर दिया था चाबी
बेटी उज्मा कुरैशी ने होटल कारोबारी पिता के घर से 65 तोला सोना और 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गई. पिता ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही लॉकर की चाबी देने के लिए कहा था. उजमा ने कहा था कि एक दोस्त का परिवार कोविड -19 से संक्रमित है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन लोगों का सोना एक सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा है. लेकिन वह शातिर निकली और मेरा ही पैसा और जेवरात लेकर फरार हो गई.
शिकायत के बाद पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. वही उससे प्रेमी चरणदीप सिंह अरोड़ा के खिलाफ छापेमारी कर रही है. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच वह प्रेमी के कहने पर पिता का पैसा लेकर फरार हो गई.