ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ

मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- सिलेक्टेड लोगों को ही बुलाया जाता है

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Sep 2022 01:32:22 PM IST

मुख्यमंत्री के जनता दरबार पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- सिलेक्टेड लोगों को ही बुलाया जाता है

- फ़ोटो

PATNA: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सिलेक्टेड लोगों को बुलाया जाता है। जनता दरबार के माध्यम से नीतीश कुमार अपना ब्रांडिग करवा रहे हैं। मंगलवार को बीजेपी दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय कुमार सिन्हा ने उक्त बाते कहीं।


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन फरियादियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में मौका नहीं मिलेगा उन तमाम लोगों की बात सरकार तक पहुंचाने का काम बीजेपी करेगी। इसे लेकर अब हर मंगलवार को बीजेपी पार्टी कार्यालय में जनसंवाद लगाया जाएगा।विपक्ष के नाते इस दायित्व को निभाने का काम बीजेपी करेगी। बिहार सरकार ने क्या नया काम किया है इसकी चर्चा हर सप्ताह बीजेपी करेगी और जनता के सामने इसका खुलासा करेगी। 


उन्होंने कहा कि बिहार में थाने से लेकर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिहार में पुलिस इस मामले को दबाने का काम कर रही है।सुपौल में बीते दिनों चार युवकों की संदिग्ध मौत हुई लेकिन परिजन इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं। लोग यदि पुलिस के खिलाफ बोलते है तो लाठियां बरसाई जाती है। आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में सरकार विफल साबित हो रही है। आपराधिक घटनाओं और गोली चलाने वाले को जाति के नाम से जोड़ा जा रहा है। बिहार में अराजकता का माहौल पैदा किया गया है। 


विजय सिन्हा ने कहा बिहार की नई सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार धृतराष्ट्र बनी हुई है। बिहार में जनता का राज नहीं जंगलराज है। प्रदेश को गुंडों और बदमाशों के हवाले कर दिया गया है। जाति और संप्रदाय के नाम पर बिहार में जहर की खेती की जा रही है। भ्रष्टाचार सबसे पहले समाप्त होनी चाहिए। जब तक इसकी भागीदारी रहेगी जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से पहले भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिला कि एक उद्घाटन के लिए दो फीता लगाया गया और दो कैची भी मंगवाई गयी। एक साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने यानि दो लोगों ने फीता काटा। ऐसा कभी हुआ था क्या?  


इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सुपौल के वीरपुर में चारों मृतक के परिजनों मिले और पूरी घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा जताया। विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता का माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो प्रशासन का मनोबल उसी दिन बढ़ा दिया जिस दिन सदन में एक दारोगा के पक्ष में अपनी मर्यादा को भूल गए। उन्होंने कहा कि पीड़ित आक्रोशित परिवार जब अपनी बात रखने थाना गया तो उसका सिर फोड़ दिया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 


उन्होंने पूछा कि क्या यह प्रशासनिक अराजकता नहीं तो क्या है? नेता प्रतिपक्ष वीरपुर पहुंचे जहां चार युवकों की संदिग्ध मौत के बाद उनके परिजनों से मिले। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा की सूबे में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यह सड़क दुर्घटना है या फिर हत्या इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मोबाइल से एसपी से बात कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज बबलू सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।