MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
NALANDA: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज एक बार फिर से किसानों की समस्या को लेकर कहा कि कराय परशुराय प्रखंड में बिजली आना ईश्वर से दर्शन होने जैसा है। जरुरत के हिसाह से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से कराय परशुराय प्रखंड के किसानों की हालत दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों के लिए पटवान का एक मात्र साधन बिजली है और जब बिजली ही गुल है और इसका कोई स्थाई समाधान फिलहाल नजर भी नहीं आ रहा है।
दानवीर ने उक्त बातें आज नालंदा के कराय परशुराय प्रखंड अंतर्गत गालिमपुर में कही। राजू दानवीर विनय कुमार के घर पहुंचे थे, जिनकी दादी का कल रेल हादसे में निधन हो गया था। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद वहीं पर उनसे प्रखंड के किसानों ने वहां पटवन की समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद राजू दानवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में किसानों को पानी के लिए बिजली नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि कराय परशुराय प्रखंड में पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है और डीजल की कीमत यहां के किसानों के जेब से बहुत ऊपर है। पर्याप्त मात्रा में बारिश भी नहीं हुई है। इस स्थिति में किसानों के पास एक ही विकल्प बिजली से चलने वाले पंप बचते हैं लेकिन बिजली की भी अल्प आपूर्ति से खेतों में पटवान बाधित है। इस समस्या को दानवीर ने पूर्व में भी उठाया था और कहा था कि अगर हालत नहीं सुधरे तो जन अधिकार पार्टी आन्दोलन करेगी।
दानवीर ने कहा कि यहां ग्रिड में ट्रांसफार्मर तो लगाए गए लेकिन व्यवस्था वैसे ही बदहाल रही है, यह चिंताजनक स्थिति है। बिना पानी धान के फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गए। इससे किसान बेहद निराश है। कराय परशुराय प्रखण्ड में अविलंब उचित मात्र में बिजली के आपूर्ति हो, वरना जाप आंदोलन को मजबूर होगी। इस मौके पर संजीत कुमार, मनीष यादव, राहुल यादव, प्रमोद यादव, गुलशन कुमार, जितेंद्र यादव, सुजीत यादव, प्रदीप यादव, अजीत कुशवाहा, नवीन कुमार, रवि कुमार, आनंद गुप्ता, अखिलेश कुमार समेत सैकडों कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।